कन्नौज। इंदरगढ़ के पटेल नगर तिराहाऔर मराला तिराहा पर अलाओ ना जलने से लोग परेशान दिख रहे हैं। शीतलहर सर्दी का कहर जारी है । आग ही एकमात्र सहारा बनी हुई है। राहगीरों व सवारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं भी कोई अलाव नहीं जल रहा है। अलाव जलाए जाने की मांग उठाई है ।इंदरगढ़ के पटेल नगर तिराहा और मराला तिराहा पर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते घने कोहरे और गलन से पारा 4 डिग्री तक पहुंच चुका है । वहीं इंदरगढ़ के पटेल नगर व तिराहा पर आने जाने वाले सवारियों और लोगों को काफी परेशानी हो रही है । जिससे जल्द से जल्द स्थानीय लोगों ने अलाव जलाने की मांग की। जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी और आने जाने वाली सवारियां जो बस का इंतजार करती हैं उन्हें भी ठंड से कुछ राहत मिलेगी । लेकिन बढ़ती सर्दी को देखकर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन इसका जिम्मेदार कौन ।