सोनभद्र : शुक्रवार को नगर स्थित गुरूद्वारा इण्टर कॉलेज में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने छात्र छात्राओं के बीच पहुँच कर सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अध्ययनरत छात्रो को अनुशासन के बारे मे बताया और कहा कि विद्यालय मंदिर होता है जहाँ से ज्ञान प्राप्त किया जाता है आज के परिवेश में शिक्षा का बहुत ही ज्यादा महत्व है परंतु उसके लिए अनुशासन और भी ज्यादा महत्व रखता है ऐसे में आप सभी मन से पढ़ाई करें लड़ाई झगड़ा गुटबाजी से बचें गुरूजनो का सम्मान करें विद्यालय के समय कहीं भी इधर उधर न घुमे छुट्टी होने के पश्चात सिधे अपने घर जायें न कि बाजार में या अन्य कहीं घुमें वहीं छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के तहत आज अनेकोनेक कार्य किये जा रहे हैं
आपको कहीं भी तनिक सा भी असुरक्षा का ख्याल मन में आता है तो तत्काल 1090,181,112 ,1930 तथा 1076 पर डायल कर अपनी बात रख सकती हैं पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है आगे उन्होंने ने अपना सीयूजी नंबर 9454404275 नंबर देते हुए कहा कि विद्यालय आते जाते कही भी कोई समस्या हो तो तत्काल इसपर सुचना दें समस्या का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। इस मौके पर गुरूद्वारा इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह,कय्युम अहमद,सतीश उपाध्याय,सईयदा सिद्दीकी, राजाराम मिश्रा, मीरा चौहान, राजेश कुमार सिंह, कुमकुम चौबे, जितेन्द्र सिंह इत्यादि अध्यापक व अध्यापिकाएं व महिला आरक्षी वंदना यादव , आरक्षी अर्पित मिश्रा उपस्थित रहे।