New Ad

डॉवर और सोमना रेलवे स्टेशन के बीच यात्री के गर्दन में घुसी लोहे की रोड।

0 111

 

अलीगढ। चंडौस-:क्षेत्र में शुक्रवार को रेलवे लाइन पर जाती ट्रेन में एक बड़ा हादसा हो गया।रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य चलने के दौरान खिड़की का शीशा तोड़कर सीट पर बैठे यात्री की गर्दन में रोड घुसने से हुई मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन में बैठे युवक के गले मे लोहे की रॉड ( सब्बल) लग गया।जो गले के पूरे आर पार निकल गई।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।हालांकि युवक की पहचान हरकेश दुबे निवासी सुल्तानपुर के रूप में के रूप में कई गई।युवक आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ चारबाग जा रहा था।बताया जा रहा है कि सेकंड क्लास सुपरफास्ट ट्रेन का टिकट लिया था।युवक नीलांचल ट्रेन से यात्रा कर रहा था।हालांकि युवक के गले में अचानक लोहे की रॉड कैसे घुस गई।इसकी जानकारी की जा रही है।इसे रेलवे की लापरवाही का नतीजा भी बताया जा रहा है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.