
यूपी : अलीगढ़ में सोमवार सुबह सफाई कर्मी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। सिविल लाइंस के सेंटर प्वाइंट चौराहे पर सिक्योरिटी गार्ड ने वारदात अंजाम दिया। दोनों एक ही मॉल में काम करते थे। कर्मचारियों का कहना है कि दोनों के बीच सुबह किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसके बाद गार्ड ने सफाई कर्मचारी पर अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली उसके पेट में लगी और दूसरी कमर के पास बताई जा रही है। गोली लगने के बाद सफाई कर्मी घायल होकर गिर गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट चौराहे पर सिटी सेंटर मॉल है। हाल ही में इसका उद्घाटन हुआ है। यहां पर मैनपुरी निवासी अंशु चौहान बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता है। यहां पर हाउस कीपिंग में सफाई कर्मचारी पुनीत भी काम करता था। दोनों का किसी बात को लेकर 15 दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद लोगों ने बीच बचाव कराकर मामला शांत करा दिया था। सोमवार सुबह अंशु अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ मॉल में तैनात था और इसी बीच पुनीत वहां आ गया दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर से कहासुनी हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। जिसके बाद अंशु ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुनीत पर दो राउंड फायरिंग की। एक गोली पुनीत के पेट पर जा लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज जे जाया गया, जहां उसक मौत हो गई।