बहराइच । बार्डर एरिया डेब्लामेण्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जनपद की विकास खण्ड मिहींपुरवा व नवाबगंज के आधार भूत आंकड़ो, सूचनाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि, विपणन, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, सूक्ष्म, लघु, श्रम एवं सेवायोजन, परिवहन, सूचना प्राद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक, संस्थागत वित्त, ऊर्जा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, युवा कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि अपने विभाग से सम्बन्धित वांछित सूचनाएं तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शासन को समयान्तर्गत सूचना प्रेषित की जा सके।
बैठक के दौरान बताया गया कि कृषि उत्पादक संगठनों, वर्तमान में निर्मित निर्माणाधीन मण्डीयों, किसानों बाजारों, शेडों की सूचना, महिला स्वयं सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों में निर्मित निर्माणाधीन खेल के मैदान स्वास्थ्य उपकेन्द्र, सीएचसी/पीएचसी केन्द्र, हेल्थ बेलनेस सेण्टर, सम्पर्क मार्गो से जुड़े मजरों, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत आच्छादित विद्यालयों, स्मार्ट क्लासेज, विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, पुस्कालय एवं बाउण्ड्रीवाल, राजकीय महाविद्यालयों, कौशल विकास, आईटीआई, ओडीओपी, रोजगार मेला, ग्रामों में परिवहन सुविधा, इण्टरनेट कनेक्टविटी, बैकिंग सुविधा, स्थानीय निकायों के चयन की स्थिति, विद्युत उपकेन्द्र, हर घर नल योजना की अद्यतन प्रगति, मिनी स्टेडियम, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक शौचालय इत्यादि से सम्बन्धित विवरण एवं कार्य योजना उपलब्ध कराये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, महसी के रामदास, पयागपुर के दिनेश कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चन्द्रपाल, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, सहायक निदेशक मत्स्य जितेन्द्र तिवारी, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।