New Ad

राष्ट्रीय व्यापारी सेना की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी।

0

अयोध्या:मंगलवार को राम नगरी के नया घाट स्थित एक स्थानीय होटल में व्यापारी संगठन राष्ट्रीय व्यापारी सेना की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन केराष्ट्रीयअध्यक्ष दीपक दुबे ने तथा संचालन विजेश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए प्रदेश के कई जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्त कर उन्हें नया प्रभार सौंपा गया है।

नया प्रभार मिलने के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के पर विस्तार कर उसे सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया है। संगठन के मीडिया प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को आयोजित हुई बैठक मुख्य रूप से संगठन के विस्तार को लेकर आयोजित की गई थी लेकिन बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और हितों पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुबे के निर्देश पर जिन नए पदाधिकारियों को प्रभार दिया गया है उनमें ए.एन.पांडेय को अयोध्या और बस्ती का, चंद्र प्रकाश मिश्रा को मऊ और बलिया का  विजेशश्रीवास्तव को प्रयागराज और प्रतापगढ़ का, बृजेंद्र दुबे को गोरखपुर और संत कबीर नगर का नवमी लाल गुप्ता को गोंडा और बहराइच का सर्वजीत सिंह को अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर का, अजीत प्रताप यादव को श्रावस्ती और बलरामपुर का, राजेश वासवानी को वाराणसी और आजमगढ़ का मोहित महाराज को लखनऊ और कानपुर का तथा अभय सिन्हा को भदोही और मिर्जापुर जिले का प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा दो अन्य पदाधिकारियों को भी दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा गया है। मीडिया प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि संगठन में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार गुप्ता, अमित कुमार कसेरा, विष्णु प्रकाश मिश्रा, महेश कौशल व पवन कुमार गुप्ता को संगठन की सदस्यता दिलाई गई है।

जिसके बाद उन्हें क्रमशः महानगर उपाध्यक्ष, महानगर सचिव, महानगर संयुक्त सचिव, मसौधा बाजार अध्यक्ष, अमानीगंज बाजार अध्यक्ष तथा अमानीगंज बाजार प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में फोरलेन चौड़ीकरण योजना से व्यापारियों को हो रही क्षति पर चर्चा किए जाने के बाद इस मामले पर जल्द ही अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से विशाल मालवीय  बृजेंद्र दुबे  प्रमोद तिवारी व सूरज दुबे सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.