New Ad

महिला दिवस के अवसर पर 16 विकास खण्डों के 140 ग्रामों में दि मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन

0 149

 

उन्नाव : उप कृषि निदेशक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के 16 विकास खण्डों के 140 ग्रामों में दि मिलियन फार्मर स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार किया गया। आयोजन में भारी संख्या में पुरूष एवं महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया, कृषि मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा अपर मुख्य सचिव (कृषि), एवं कृषि निदेशक ने एन0आई0सी0 सेण्टर एवं वेब लिंक के माध्यम से उन्नत कृषि तकनीक, जैविक खेती, कृषक उत्पादक संगठन एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

 

एन0आई0सी0 लखनऊ से मत्स्य, उद्यान, पशुपालन कृषि, कृषक उत्पादक संगठनों के महिला अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने उपयोगी जानकारी दी गयी। जिसको एन0आई0सी0 उन्नाव में उपस्थित महिला कृषकों एवं 140 ग्रामों में महिला एवं पुरूष कृषकों ने सुना कार्यक्रम बेहद उपयोगी रहा, उप कृषि निदेशक ने यह भी बताया कि मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, एफ0पी0ओ0 के बारे में कृषकों को जानकारी दी गयी। दिनांक 09 मार्च 2021 को इन्हीं ग्रामों में अपरान्ह 02 से 04 बजे तक किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा, उन्होंने बताया कि किसान पाठशालाओं में महत्वपूर्ण योजनाओं, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण कार्यक्रम के बारे में मास्टर ट्रेनर्स कृषकों को जानकारी दंगे। उप कृषि निदेशक ने सभी महिला एवं पुरूष कृषकों को किसान पाठशाला में जानकारी प्राप्त करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.