सोनभद्र : आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे आशु ने बढ़ौली चौराहे पर प्रेस वार्ता में कल रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में हुए अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की । साथ जिला प्रशासन से इस संबंध में मांग किया कि जिले में वहाँ के स्थानीय पत्रकारों श्याम सुंदर पांडेय व विजय शंकर पांडे पर जो हमला हुआ है उसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए, हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।आशु दुबे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में समाज का आईना कहे जाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ जो कि दिन रात मेहनत करके समाज में व्याप्त कुरीतियां, अव्यवस्थाऐ, आवश्यक आवश्यकता और आम-जनमानस से जुड़ी बातों को सबके सामने लाते हैं ऐसे लोगों पर हमला होना दर्शाता है कि अपराधियों के मंसूबे कितने प्रबल है ।
हमारे पत्रकार प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोर्टल के साथी दिन रात मेहनत करके समाज में व्याप्त कुरीतियों को सामने ले आते हैं, समाज का कोई भी वर्ग हो सुबह उठने के बाद सबसे पहले न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहता है जानकारी लेना चाहता है लेकिन यह हमला जो हो रहा है इसके तह में जाने की जरूरत है और इसकी कड़ियां अवश्य दूर तक जुड़ी हुई मिलेंगी । साथ में बैठे युवा नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं जिला प्रशासन से मांग भी करते हैं कि 24 से 48 घंटे के अंदर अपराधियों को सामने लाया जाए और इससे जुड़े सारे कड़ियों को समाज के सामने रखा जाए, प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद युवा नेता सूरज वर्मा ने इस घटना की निंदा की ।