New Ad

बदमाशों ने वर्चस्व कायम करने को लेकर मंदिर के पुजारी की लात घुसा से की पीटा

0

उन्नाव : बदमाशों ने गुरुवार की रात बिल्हौर मार्ग पर कल्याणी नदी के किनारे विख्यात संत बाबा श्याम गिरी मंदिर के 50 वर्षीय पुजारी की लात-घूसों से पिटाई कर उसे मरणासन्न कर दिया। बदमाशों ने पुजारी के कमरे में रखी गृहस्थी ध्वस्त कर उसमें आग लगा दी और पुजारी की गोलक में रखे 8 हजार रुपए नगदी तथा मंदिर का दानपात्र कब्जे में लेकर भाग निकले। मंदिर के पुजारी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी पुल के निकट विख्यात संत बाबा श्याम गिरि का मंदिर बना हुआ है। मंदिर के बगल में ही जिले के प्रथम सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित विशंभर दयाल त्रिपाठी की समाधि भी स्थित है।

मंदिर के पीछे बने एक कमरे में बीते कई वर्षों से नगर के मोहल्ला तलैया मुन्नू मियां निवासी पुजारी रामदास पुत्र निहाली रहते चले आ रहे हैं। पुजारी रामदास रात करीब 11 बजे लघुशंका करने अपने कमरे से बाहर निकले। तभी अचानक पांच अज्ञात बदमाश आ धमके और पुजारी की लात घुसा से पिटाई करने लगे। बदमाशों ने कमरे में रखा लकड़ी का तख्त, लकड़ी की संदूक, बेंच, स्टूल तथा बिस्तर आदि गृहस्थी तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दी और कमरे से बाहर फेंक कर गृहस्थी में आग लगा दी। बदमाश पुजारी के कमरे में रखी गोलक से करीब 8 हजार रुपए नकदी तथा मंदिर के बाहर रखा दानपात्र लेकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पुजारी को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुजारी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.