
प्रयागराज: एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन एक एक कर बड़े राज खोल रहा है।
ये वीडियो असद के मोबाइल फोन से पुलिस को मिला है। वीडियो में तारीख 19 जनवरी 2021 लिखा हुआ है।
वीडियो में एक शख्स को बुरी तरह नंगा करके पीटा जा रहा है, लात घूंसों से बेल्ट से उस शख्स की पिटाई की जा रही है।
वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है जहां असद रहता था। वीडियो में 3 से 4 लोग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है, बहुत मुमकिन है की वो वीडियो बनाने में शामिल रहा हो
वीडियो में दिख रहे लोग एक लड़का जो जमीन पर बैठे लड़के को बुरी तरह पीट रहे हैं
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है की असद के फ्लैट पर इसी तरह लोगों की पिटाई की जाती थी उसका वीडियो बनाया जाता था और वाट्स एप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाया जाता था