New Ad

रमजान मुबारक का चांद कल दिखेगा

0

लखनऊ : रमजान मुबारक का चांद 22 मार्च को देखा जाएगा। इस्लामिक सेंटर में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व अन्य उलेमा चांद देखेंगे। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि रमजानुल मुबारक की आमद है। रमजान साल के तमाम महीनों में सबसे अफजल और मुकद्दस महीना है।

उन्होंने कहा कि यह इबादतों की बहार का महीना है। गुनाहगारों को दोजख से आजादी के परवाने मिलते हैं। इस मुबारक महीने की अहमियत, फजीलत और बुजुर्गी के अहकाम व हिदायत कुरान करीम व हदीस शरीफ में बहुत ज्यादा हैं । मौलाना फरंगी महली ने कहा कि रमजानुल मुबारक में इशा की नमाज के बाद दो-दो रकआत करके बीस रकआत नमाजे तरावीह पढ़ना हर मुसलमान के लिए सुन्नत है।

उन्होने कहा कि अपने देश में 22 मार्च को रमजानुल मुबारक का चांद दिखता है तरावीह उसी रात से शुरू हो जाएगी और पहला रोजा 23 मार्च को होगा और अगर चांद नही हुआ तो तरावीह 23 मार्च से शुरू होगी और पहला रोजा 24 मार्च को होगा। उन्होने कहा कि बहुत सी औरतें यह समझती हैं कि तरावीह सिर्फ मर्दो के लिए सुन्नत है। उनके लिए नही है, यह उनकी गलतफहमी है।

ईदगाह रशीद बारादरी में औरतों के लिए तरावीह की नमाज पढ़ने का इंतजाम किया गया है। ईदगाह में इशा की नमाज रात 8 बजे और तरावीह 8 :15 बजे शुरू होगी। जिसमें पांच पारे पढ़े जायेंगे। औरतों को गेट नम्बर सात से प्रवेश मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.