New Ad

The MSG Foundation की तरफ से समाज के गरीब और जरूरतमंदों को मदद का सिलसिला जारी।

0 176

लखनऊ : The MSG Foundation जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहा है। इसी सिलसिले में आज The MSG Foundation ने कुकरैल पुल, संजय गाँधीपुरम के पास जुग्गी झोपडियों में रहने वाले ग़रीब व निर्धन परिवरों से मुलाक़ात की इस मुलाक़ात में समाजसेविका संयोगिता चौहान (ग्राम प्रधान अटारी) और स्पंदन फाउंडेशन की डिंपल दत्ता भी मौजूद रहीं।

इस मौके पर लगभग निर्धन 50 परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया और साथ ही शिक्षा सामग्री की व्यवस्था और भोजन सामग्री भी मुहैया कराई इसके साथ सभी उपस्थित लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया ।

आज भी इंसा की सूरत में फ़रिश्ते दिखते हैं।
फ़र्ज़ है दरिया दिलों पा बे सहारों की मदद।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.