लखनऊ : बेवक्त बारिश की वजह से एक तरफ कहा जनता को गर्मी से राहत मिली और मौसम अच्छा हो गया वहीं दूसरी तरफ जगह जगह जलभराव हो गया।इसी वजह से आज लखनऊ में जगह-जगह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसी क्रम में टापे वाली गली और दयानतुददौला में सड़कों पर पानी भर गया और लोगों के घरों में भी पानी घुस गया जब लोगों ने नगर निगम में ऑनलाइन कंप्लेंट की तो नगर निगम अधिकारियों की नींद टूटी नगर निगम अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तुरंत आकर टापे वाली गली और कर्बला दियानतुददौला बहादुर का सर्वे किया और जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन देकर फाइल बनवाने के निर्देश जारी किए।
इस बार मानसून से पहले दो-तीन बार जोरदार बारिश होने से जगह जगह सड़कों पर पानी भर गया सीवर चोक हो गए नालियां भर गई जिससे सड़कों पर गंदगी भी फैल गई तब जाकर के नगर निगम को होश आया उन्होंने जगह जगह का दौरा करना शुरू किया।