
बाराबंकी : जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने आजादी के रणबाकुरों का स्मरण करते हुए कहा कि आजादी के बाद का वर्तमान भारत बहुत बदला हुआ और अपने पैरों पर खड़ा है। यह सब लम्बे संघर्ष, त्याग, बलिदान व राष्ट्रप्रेम का परिणाम है।
स्वतंत्रता संग्राम के शूरवीर योद्धाओं की स्मृति सहेज कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जिला पंचायत अध्यक्ष आज देश भर में मनाये जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के तद्क्रम में आज भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय अयोध्या द्वारा बाराबंकी स्थित अन्नागार परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कोरोना महामारी जैसे काल का देश ने मजबूती से सामना किया, वही पीएम मोदी व सीएम योगी के रहते अनाज की लेशमात्र भी कमी नही होने पाई।
महामारी से कराह रही जनता का दर्द प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने समझा। वर्तमान सरकार का यह प्रयास है कि देश मे कोई भूँखा न रहे, एफसीआई की भूमिका कम सराहनीय नही। भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता के साथ ही आरएसएस के जिला प्रचारक कृष्ण कुमार एवं जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विस्तार से अपनी बात रखी तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा देश में विशेषकर कोरोना महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के मत्त्वपूर्ण योगदान को सराहा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने आयोजन में उपस्थित पत्र प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में निगम की तरफ से सहायक महाप्रबंधक संतोष कुमार एवं प्रबंधक मोहम्मद लारिब, वीरेंदर कुमार, शालीन शिवहरे, मोनिका बोनवाल, पंकज पंगति, अवधेश कुमार, सय्यैद मुज्तबा के अलावा अन्य कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे। अंत मे एफसीआई की ओर से वीरेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।