New Ad

विलुप्त हो रहे लोकगीतों को संरक्षित करने की आवश्यकता

0

जौनपुर। सुइथाकला विकासखंड स्थित अमारी गांव में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अवधी लोक संगीत एवं कला का तीन दिवसीय महोत्सव सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी के सौजन्य से प्रारंभ हुआ। महोत्सव में प्रथम दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचल में अवधी लोक संगीत एवं कला के आयोजन एवं संरक्षण से हीं हमारी संस्कृति और प्राचीन परम्परायें संरक्षित हैं। आज के परिवेश में विलुप्त हो रहे कजरी,सोहर,बिरहा आदि लोकगीतों को संरक्षित करने की आवश्यकता है। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि की प्रेरणा से विधायक ने अपने निधि सें मंच बनवाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि लोक रंग महोत्सव कार्यक्रम मे॔ भारतीय संस्कृति का डंका बज रहा है।लोक महोत्सव के माध्यम से भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने के साथ ही अपनी विरासत को आने वाली पीढ़ी को प्रदान कर रहे है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ ने कहा कि लोकगीत लोकजीवन का दर्पण है। लोकगीतों में लोकमानस की सहज अभिव्यक्ति के साथ साथ हमारी सामाजिक परम्परायें भी जीवन्त हो उठती है। लोककलाओ के संरक्षण में सर्वांगीण विकास अकादमी संस्थान के अध्यक्ष पं.दयाशंकर पाण्डे तथा सचिव इंदु प्रकाश मिश्र का प्रयास सराहनीय है। महोत्सव में अम्बेडकर नगर से पधारे प्रतिमा यादव के सांस्कृतिक दल के लोक कलाकारों ने लोकगीत एवं नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से उपस्थित जन समूह को मन्त्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में प्रतिमा यादव ने कइसे खेलइ जइबू सावन में कजरिया व मै फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके की अपूर्व प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। प्रदेश की राजधानी से हीं आये हुए जादूगर सुरेश ने संयुक्त रूप से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए बंगाल का काला जादू दिखा कर उपस्थित लोगों को सम्मोहित कर लिया। क्षेत्रीय कलाकारों में गायक कार्यक्रम के प्रभारी ब्रजेश पांडेय, लालता प्रसाद विश्वकर्मा,प्रिन्स, दिलीप,विजय,सौरभ पाण्डेय,गौरव पाण्डेय,अंकित आदि ने अपने -अपने लोक संगीत एवं कला के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दया शंकर पाण्डेय तथा संचालन इन्द्र कुमार ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार सचिव इन्दु प्रकाश मिश्र ने ब्यक्त किया।महोत्सव में अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उमाकांत पाण्डेय,इन्द्र मणि पाण्डेय,दिलीप श्रीवास्तव,रीजन सिंह, अज्जू तथा भारी संख्या में लोकसंगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.