रायबरेली: बछरावां क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गो पर अनियंत्रित तेज रफ्तार वाहनों व आवारा जानवरों के कारण मार्ग दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है आए दिन राहगीर इनका शिकार हो रहे हैं मामला बछरावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनगंज के पास लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का है जहां पर आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार 60 वर्षीय वृद्ध की रोडवेज बस की जोरदार टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। आसपास के राहगीरों द्वारा दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है ग्राम सेहंगों पश्चिमगांव से कमल सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष अपने पुत्र राहुल पटेल 26 के साथ मोटरसाइकिल द्वारा बछरावां आ रहे थे। राजमार्ग पर ग्राम हसनगंज के निकट रोड पर आवारा जानवर खड़े हुए थे, जिससे बचने के चक्कर मे गाड़ी रोड की तरफ मोड़ दी पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी , जिसके फलस्वरूप बाइक में पीछे बैठे कमल सिंह ठोकर लगने से रोड पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकी गाड़ी चला रहे राहुल को मामूली खरोंचे ही आयीं, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, इस बाबत कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।