New Ad

पुलिस ने साजिशकर्ता प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

0

मथुरा : जिले में शादी से नाखुश पत्नी ने पति से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी कार में पिस्टल रखवा दी। प्रेमी ने पुलिस को सूचना देकर प्रेमिका के पति को पकड़वा दिया। लेकिन जब जांच हुई तब पिस्टल रखवाने का राज खुला। पुलिस ने साजिशकर्ता प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर प्रमोद पंवार ने बताया कि रविवार को विकास नागर पुत्र तेजवीर गांव कनालसी थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर ने सूचना दी थी कि एक युवक पत्नी समेत कार में अवैध पिस्टल लेकर जा रहा है। सूचना देने वाले विकास को पुलिस ने चौकी पर ही रोक लिया।

पुलिस ने कोटवन चौकी पर कार सवार युवक और उसकी पत्नी को पकड़कर थाने ले आई। कार से तलाशी के दौरान पिस्टल बरामद कर ली। पूछताछ में कार सवार युवक ने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने शक होने पर युवक की पत्नी से पूछताछ कर उसके मोबाइल जांच की तो सब कुछ माजरा समझ में आ गया। युवती के मोबाइल में प्रेमी के चैटिंग की सबूत मिले। इसमें पिस्टल रखने का जिक्र था। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि अलीगढ़ के थाना खैर निवासी युवती से विकास की नोएडा में नौकरी के दौरान दोस्ती हो गई। एक सप्ताह पहले ही युवती की शादी हुई थी। वह शादी से खुश नहीं थी और अपने पति से तलाक लेना चाहती थी। विकास ने युवती के साथ मिलकर उसके पति को फंसाने के लिए उसकी कार में होडल के समीप एक होटल पर कार में पिस्टल रख दी और पुलिस को शातिर अपराधी होने की सूचना दे दी। पुलिस ने विकास का चालान कर दिया है। इस साजिश में युवती का भतीजा भी शामिल है। युवती के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.