बाराबंकी : कुर्सी थाना क्षेत्र में एक तस्कर को स्थानीय पुलिस ने 50 ग्राम मार्फीन के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मार्फीन लेकर आने वाला है। जिसके बाद उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार आजाद, कां. श्याम बाबू, राघवेन्द्र प्रताप, अभिषेक सिंह, दीपक कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा बताये पते ग्राम महमूदपुर बनोगा मोड़ के पास पहुंच गये और अभियुक्त के इंतजार में खड़े रहे कुछ देर के बाद एक व्यक्ति पैदल आता दिखायी दिया तो पुलिस टीम ने उसे रोक कर पूछतांछ के दौरान उसने अपना नाम राजकुमार उर्फ मुन्ना रावत पुत्र स्व. रामअधार निवासी ग्राम नियामपुर मजरे गंगोली बताया।
इस दौरान पुलिस को शक हुआ तो उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 50 ग्राम मार्फीन बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूछतांछ के बाद उसको जेल भेज दिया। वहीं इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अभियुक्त के कब्जे से 13 नीम का बोटा लकड़ी बरामद की। पुलिस पूछतांछ पर अभियुक्त अवधेश कुमार पुत्र बिन्द्रा प्रसाद निवासी ग्राम पीरानगर थाना देवा बताया। उसने यह भी बताया कि उक्त लकड़ी को काटकर बेचने का काम करता है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खीरिया में एक व्यक्ति कई लोगों के साथ मिलकर जंगल में प्रतिबंधित पेड़ काटा जा रहा है।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो पुलिस को देखकर लकड़ कट्टे भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर अवधेश कुमार को जो मुख्य आरोपी है। पुलिस ने मौके से लकड़ी समेत एक पिकप यूपी 32 एमएन 0632 बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गये पिकप को थाने ले आयी और बंद कर दिया। वहीं आरोपी अवधेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।