New Ad

थानाध्यक्ष ने किया व्यापारियों के साथ बैठक

0

शुकुल,बाजार,अमेठी। थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी तरुण पटेल ने व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ कस्बे की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में सर्दी के मौसम व धुंध के समय में रात के समय में दुकानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई।शनिवार की बन्दी रखने के लिए व्यापारी भाइयों का सहयोग मांगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यापार मंडल ने सहयोग दिया है। थाना प्रभारी के साथ बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला, संगठन मंत्री अरविंद शुक्ला,बरिष्ठ महामंत्री ब्रजेश यादव,मंडल उपाध्यक्ष रामकुमार मौर्य,दिनेश पाल,अखिलेश शुक्ला,विकास गुप्ता,डब्लू गुप्ता,विजय गुप्ता,बद्री प्रशाद शुक्ला,अयोध्या पाल,माधव बाजपेई,देवी दयाल शर्मा,सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.