
रायबरेली: शुक्रवार को रायबरेली जनपद के दीवानी न्यायालय में पेशी पर आए एक कैदी को लॉकअप बंद दूसरे कैदी ने बुरी तरह पीट दिया जिससे कैदी युवक को काफी चोटें आई और पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी के अनुसार घायल युवक मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी शहर कोतवाली क्षेत्र के खाली सहाट का रहने वाला है जो वारंट जारी होने के बाद से जेल में बंद है
उधर मारपीट करने वाला कैदी नाल्वे हाईसिन नाइजीरिया निवासी जालसाजी से जुड़े एक मामले में कारागार में बंद था। शुक्रवार को यह दोनों कैदी जेल प्रशासन द्वारा न्यायालय में पेशी पर लाए गए थे जहां लॉकअप के अंदर मामूली बात पर दोनों में कहासुनी और मारपीट हो गई। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति सामान्य है