New Ad

बाजार में जलभराव की समस्या व्यापारियों के लिए अभिशाप!

0

ऊंचाहार रायबरेली :  क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित बाबूगंज बाजार में सड़क किनारे जलभराव की समस्या व्यापारियों के लिए अभिशाप बनती जा रही है और कई बार स्थानीय व जिला प्रशासन से शिकायत के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है।वहीं जिम्मेदारों की उदासीनता व लापरवाही के चलते हालात ये है कि जलभराव से व्यापारियों का जीना दूभर हो गया है

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र नेशनल हाईवे पर स्थित बाबूगंज बाजार जो कि व्यापार के दृष्टिकोण से भी क्षेत्र में जाना पहचाना जाता है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बाजार में सड़क के किनारे हो रहा जलभराव व्यापारियों की जड़ित समस्या बन गई है।

वहीं व्यापारी संदीप मिश्रा, आशीष द्विवेदी, दिनेश प्रजापति, सोनू अग्रहरि, मयंक मौर्या की माने तो पिछले पंद्रह वर्ष पूर्व बाजार में जलनिकासी के लिए नालियां बनवाई गई थी जो वर्तमान में पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है जिसके चलते जलनिकासी के लिए कोई मूलभूत व्यवस्था नहीं है जिसके चलते बरसात के मौसम के अलावा भी सड़क किनारे जलभराव रहता है जिससे हो रही गंदगी से जहां संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है तो वहीं दूसरी ओर जलभराव के चलते दुर्घटना का भी लोग शिकार होते है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव का कहना है कि पिछले दो वर्षों से वो लगातार स्थानीय व जिला प्रशासन से मामले के निराकरण के लिए शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.