
कन्नौज : फिल्म पृथ्वीराज के निर्देशक द्वारा कन्नौज के प्रतापी राजा जयचंद के चरित्र को दिखाए जाने को लेकर जनपद कन्नौज में फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक के प्रति विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है फिल्म निर्देशक के विरोध में अंगूरी धारिया की अगुवाई में ग्रीन गैंग ने विरोध जताया l कन्नौज के प्रतापी राजा जयचंद के चरित्र को फिल्म में गलत तरह से दिखाया गया उसको लेकर कन्नौज में राजनीतिक कटुता को ताक पर रखकर सभी एक सुर में फिल्म का विरोध करते दिखाई दिए जहां एक ओर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने विरोध जताकर जयचंद के चरित्र को गद्दार साबित करने वाले को ₹500000 इनाम देने की भी बात कही वहीं जनपद के वकीलों ने भी फिल्म निर्देशक के प्रति रोष प्रकट किया यहां तक कुछ सम्मानित वकीलों द्वारा पुलिस अधीक्षक को फिल्म निर्देशक खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए भी ज्ञापन दिया गया वहीं अंगूरी दहिया के कुशल नेतृत्व में ग्रीन गैंग ने भी फिल्म निर्देशक के प्रति रोष प्रकट किया और प्रदर्शन किया प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शांति देवी उर्मिला देवी प्रियांशु वर्मा सुधा राठोर मीरा वर्मा कुसुमा सरोजिनी दोहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रही l