
लखनऊ:नगर निगम में सुबह से पार्षदों का चल रहा धरना हुआ समाप्त
जिसे महापौर व नगर आयुक्त ने समाप्त कराया है अब दो दिन बाद वार्ता होगी, जिसमें पार्षदों की मांगों पर चर्चा की जाएगी
यह धरना नगर निगम में चल रही सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर किया गया था
जिसमें पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था