New Ad

पुलिस की तत्परता ने गुमशुदा को उसके परिजनों से मिलाया

0

 

कन्नौज ।समाज में पुलिस से भय खाने वालों और उन्हें अपनों से अलग समझने वालों के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी के अगुवाई में सदर कोतवाली द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को लेकर पुलिस की छवि सच्चे हितैषी की दिखाई देती है ऐसा ही कारनामा गुड़गांव से लापता हुई एक महिला को कला चौकी प्रभारी के साथ महिला पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसको उसके परिजनों से मिलाने का कार्य किया गया ।
पुलिस प्रशासन से गुंडा माफिया और असामाजिक तत्व जहां एक ओर भय खाकर उन्हें अपना दुश्मन समझते हैं वहीं कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे भी प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे हैं जिससे समाज में पुलिस की छवि मित्र और सच्चे हितैषी की दिखाई देती है उसी क्रम में कन्नौज कोतवाली में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिली एक महिला प्रिया त्रिवेदी जिसकी उम्र 32 वर्ष जो अपनी बेटी प्रनति जिसकी उम्र 7 वर्ष दिनांक 24 दिसंबर 2022 को घर में छोड़कर टहल कर वापस आने का कह कर गई जब वह घर नहीं गई तो उसको परिजनों ने ढूंढना शुरू कर दिया बताया जाता है कि उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है वही दिनांक 26 दिसंबर 2022 को अनजान नंबर से फोन आता है और उसकी जब अपनी मां से बात हो जाती है तो वह अनजान नंबर वाले व्यक्ति विशाल द्वारा उसकी मां को बताया जाता है कि उसकी बेटी मैनपुरी कन्नौज की उत्तर प्रदेश परिवहन की बस संख्या यूपी 84 पी 5257 में बैठी है जिसकी सूचना परिवार द्वारा कोतवाली में मिलते ही कोतवाल द्वारा तत्परता दिखाते हुए कला चौकी प्रभारी आनंद मिश्रा की अगुवाई में महिला उपनिरीक्षक दीपांजलि वर्मा महिला कांस्टेबल सूरितिका, निक्की को तुरंत बस स्टैंड भेजा जाता है जैसे ही उक्त नंबर की बस आती है महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से उक्त महिला को लाकर आशा ज्योति केंद्र पहुंचा कर परिवार को सूचना देकर सुबह उसके माता बहन और भाई के सुपुर्द किया गया पुलिस द्वारा रात 1:00 बजे दिखाई गई तत्परता के चलते गुमशुदा विक्षिप्त महिला को पाकर उसके परिजन पुलिस की प्रशंसा करते दिखाई दिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.