New Ad

परिजनों ने कहा मृतका मानसिक रूप से थी कमजोर

0 146
Audio Player

उन्नाव : देर रात एक युवती ने घर के अंदर बने शौचालय में गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद पिता ने शौचालय के अंदर जाकर देखा तो युवती का शव फंदे से झूलता मिला। जिससे परिजनों सहित पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। पिता ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजगैन कोतवाली के राजाबाग चैकी क्षेत्र के ओगरापुर गाँव निवासी राकेश यादव की 23 वर्सिय पुत्री कीर्ति यादव का शव रविवार देर रात घर के अंदर बने शौचालय में गमछे के फंदे से लटकता मिला। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद मृतका के पिता राकेश यादव ने जब शौचालय के अंदर जाकर देखा तो शव गमछे के फंदे से लटकता मिला जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। फाँसी की खबर सुन पूरे गाँव में हड़कंप मच गया मृतका के पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया

सूचना पर चैकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, रितेश पटेल मय फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुचकर शव को नीचे उतरवाकर बारिखी से जाँच पड़ताल की जिसके बाद घटना की पूछताछ परिजनों से की जिसपर परिजनों ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से कुछ कमजोर थी युवती की शादी के रिश्ते के लिए सोमवार को लड़के पक्ष के लोग घर देखने आने वाले थे जिसके बाद युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मृतका के परिजनों ने किसी भी तरह का कोई आरोप नही लगाया है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।म्रतक की माता की 2 साल पहले मौत हो चुकी है मृतका के दो भाई में बड़ा भाई दीपक यादव व छोटा भाई दिवाकर सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.