New Ad

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गंगा पुल की मरम्मत का काम तय मियाद से पहले ही हो गया।:DRM सचिंद्र मोहन शर्मा

0 25

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गंगा पुल की मरम्मत का काम तय मियाद से पहले ही हो गया।:DRM सचिंद्र मोहन शर्मा

लखनऊ:  उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गंगा पुल की मरम्मत का काम तय मियाद से पहले ही हो जाएगा पूरा 28 अप्रैल तक इसके पूरा होने की है सम्भावना शनिवार को डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने पुल के मरम्मत कार्य का लिया

जायजा इसके साथ ही 17 ट्रेनों का संचालन भी बहाल करने का लिया गया निर्णय लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर गंगा पुल की मरम्मत 20 मार्च को हुई थी शुरू जिसे 30 अप्रैल तक करना था पूरा लेकिन टीम ने तेजी से काम किया अब दो दिन पहले ही कर लिया जायेगा कार्य पूरा 857 मीटर लंबे ब्रिज पर 1706 बदले गए स्लीपर इसके बाद गाडियों की बधाई जा सकेगी रफ्तार 29 अप्रैल से गाड़ियों का संचालन किया जाएगा बहाल शुरूआत में ट्रेनों को 15 किमी प्रतिघंटा और उसके बाद 30 किमी, 45 किमी आदि की रफ्तार से जाएगा चलाया

अंत में रफ्तार को 160 किमी तक ले जाने की क्षमता हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.