
यूपी संस्कृत शिक्षा परिषद परीक्षाओं का आज आएगा परिणाम
लखनऊ;शाम 4 बजे घोषित होगा संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से की जाएगी घोषणा पूर्व मध्यमा द्वितीय 10वीं, उत्तर मध्यमा प्रथम 11वीं व उत्तर मध्यमा द्वितीय 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित होगामाध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव एवं संस्कृत बोर्ड सचिव शिव लाल घोषित करेंगेपरीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट परिणाम।
www.upmssp.com पर भी देखा जा सकेगा 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं परीक्षा। लगभग 57 हज़ार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे योगी सरकार का लक्ष्य संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देना प्रदेश के 1265 संस्कृत विद्यालयों में लगभग 1 लाख 21 हजार से अधिक छात्र