मसौली बाराबंकी : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल से अब बेसिक शिक्षा विभाग भी हाईटेक हो चुका है। 31,277 शिक्षक भर्ती में क्षेत्र के 35 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन प्रेरणा ऐप के माध्यम से किया गया है। ऐप पर ऐसे विद्यालयों के नाम को अपलोड किया गया था, जिनमें एक या दो शिक्षक या फिर शिक्षक विहीन थे। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से नवनियुक्त महिला शिक्षिकाओं को विद्यालय का आवंटन किया गया। पहली बार विद्यालय आवंटन में पोर्टल का सहारा लिया गया है। 31277 सहायक अध्यापकों की भर्ती के अंतर्गत सोमवार को नवनियुक्त 35 शिक्षक एव शिक्षिकाओं को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल की निगरानी में शुरू हुई आवंटन प्रक्रिया में सबसे पहले महिलाओं को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित हुआ। उसके बाद पुरुष अध्यापकों को विद्यालय का ऑनलाइन विकल्प चुनने के लिए काउंसिलिंग कराई गई और सूची के अनुसार इच्छित विद्यालय आवंटित किया गया। नवनियुक्त 28 महिला एव 7 पुरुष शिक्षको को आवंटित विद्यालय का स्लिप बीईओ उदयमणि पटेल द्वारा प्रदान किया गया है
इस मौके पर एसआरजी शिक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, शिक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव सहित नवनियुक्त शिक्षक मौजूद रहे।