New Ad

कोविशील्ड वैक्सीन की 54,500 डोज की दूसरी खेप फ्लाइट से पहुंची कानपुर

0

   

कानपुर :  कोविशील्ड वैक्सीन की 54,500 डोज बुधवार को मुंबई की फ्लाइट से कोविशील्ड वैक्सीन  लेकर जहाज दोपहर चकेरी एयरपोर्ट उतरा है। वैक्सीन रिसीव करने के लिए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ.जीके मिश्रा चकेरी एयरपोर्ट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम के साथ वहां गए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस स्कार्ट में वैक्सीन लेकर रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय लेकर आए। वैक्सीन के  वायल पांच बड़े पैकेट के अंदर डिब्बे में सुरक्षित रख कर भेजी गईं हैं। चार पैकेट के अंदर 3000-3000 डोज के 18 छोटे पैकेट हैं, जिसमें 54,000 डोज हैं। इसके अलावा छोटे पैकेट में अलग से 500 डोज का भी अलग से एक पैकेट भेजा गया है। शासन से अभी यह दिशा निर्देश नहीं मिला है कि मंडल के किस जिले में कितनी-कितनी डोज भेजी जानी है। इसलिए अपर निदेशक ने मंडलीय कोल्ड चेन सेंटर में सुरक्षित रखना दी है।

 

सुबह ही शासन से कानपुर मंडल को कोविशील्ड वैक्सीन की 54500 डोज पुणे से मुंबई की फ्लाइट से भेज जाने की सूचना मिली थी। फ्लाइट का समय दोपहर 12:45 बजे का है,लेकिन एक घंटे विलंब से चकेरी एयरपोर्ट पहुंची। अपर निदेशक डॉ.जीके मिश्रा वैक्सीन रिसीव करने के बाद वैक्सीन वैन से लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लेकर एयरपोर्ट से निकले। पुलिस अधिकारियों की टीम उसे स्कार्ट करते हुए रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित मंडलीय कोल्ड चेन सेंटर लेकर पहुंचे। उन्होंने अपनी मौजूदगी में वैक्सीन को सुरक्षित रखवाया

Leave A Reply

Your email address will not be published.