
देवरिया: देवरिया में यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है, पीआरडी पुलिसकर्मियो से पानी मांगने पर दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई कर दी। दिव्यांग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आपको बता दें वायरल वीडियो देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श चौराहा का बताया जा रहा है। वहीं इस वायरल वीडियो का देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने संज्ञान लिया है
और दोनों पीआरडी जवानों का पुलिस विभाग से संबद्धता समाप्त कर ड्यूटी से हटा दिया गया। अहलादपुर मरकड़ी गांव के रहने वाले पीड़ित दिव्यांग सचिन सिंह के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि रुद्रपुर कोतवाली के पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से दिव्यांग सचिन सिंह को पानी मांगना महंगा पड़ गया, दिव्यांग पर खाकी का कहर इस कदर टूटा जैसा कि मानो वह दिव्यांग बहुत बड़ा अपराधी हो, यूपी की बेलगाम पुलिसकर्मियों ने ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दिये।
वहीं दिव्यांग गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों का दिल तनिक भी नहीं पसीजा और उसे गाली देते हुए बेरहमी से पीटते रहे। घटना शनिवार की देर रात रुद्रपुर कोतवाली के आदर्श चौराहे की है। किसी ने दिव्यांग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग दिव्यांग की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।