New Ad

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, दुकान मे घुसकर की मारपीट व लूटपाट ,पुलिस नतमस्तक

0

प्रयागराज: लालापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों माफियाओं के हौसले कुछ इस कदर बुलंद हैं कि आये दिन कुछ न कुछ नए कारनामे सामने आते ही रहते हैं। ताज़ा मामला रविवार की शाम लालापुर चौराहे का है जहाँ पर स्थित ग्राम प्रधान शंकरलाल पाण्डेय की मिष्ठान की दुकान मे खनन माफ़िया गणेशदत्त शुक्ला (बड़का), उसके मनीष, गणेशदत्त के भाई भू माफ़िया, खनन माफ़िया शिवदत्त शुक्ला, सोनू शुक्ला निवासीगण नौढ़िया तरहार/लालापुर आदि पहुंचे और दुकान मे मौजूद ग्राम प्रधान के लड़के विनायक पाण्डेय (टिंकू) को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और कट्टा लहराते हुए बोले बहुत बड़े नेता न बनो नहीं तो गोली मार दूंगा। मुझे प्रशासन का कोई डर नहीं है मेरी ऊपर तक पहुँच है।

इसके बाद काउंटर मे रखा सारा पैसा व सोने की चैन लूट ले गए। जब गांव वाले इकठ्ठा होने लगे तो जल्दबाजी मे ये सब भागने लगे तभी गणेशदत्त का लड़का मनीष मोटरसाइकिल से गिर गया जिससे उसको सर मे और हाँथ मे चोट आई जिसको लेकर इन माफियाओं ने मनगढ़ंत कहानी बनाइ और कहने लगे कि इन लोगों ने मिलकर हमारे लडके के सर पर हँसुआ से प्रहार किया है। अपने बचाव के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना प्रभारी पर जबरजस्ती दबाव बनाने लगे। जबकि हकीकत बिल्कुल अलग बयां कर रही हैं। यमुना का सीना चीर अवैध तरीके से बालू का खनन करवाना, बिना रवन्ने के परिवहन करवाना, लोगों की जमीन लिखवाकर पैसे न देना इत्यादि इन लोगों का पेशा बन गया है। ये सभी दबँग व गुंडा किस्म के लोग हैं। सरकार को प्रतिदिन लाखों रु. का चूना लगाने का इनका काम बखूबी फल फूल रहा है। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन खनन माफियाओं व भू माफियाओं के ऊपर कार्रवाई करने मे प्रशासनिक अधिकारी क्यों कतरा रहे हैं, यदि कल बड़ी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा..?

Leave A Reply

Your email address will not be published.