New Ad

कमरे में ग्रामीण का सामान रखा देख राज्य परामर्शी ने जताई नाराजगी

0

 

कन्नौज । सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत महाबलीपुर गांव के सचिवालय के कमरे में ग्रामीण का सामान रखा देख राज्य परामर्शी पंचायतीराज ने नाराजगी जताई।उन्होंने खड़े होकर सामान हटवाया तथा इस मामले में सचिव को नोटिस जारी किया।ग्राम पंचायत गुखरू के सचिवालय के सीएससी में फर्श नहीं बनीं मिली। जिसे एक सप्ताह में पूर्व कराने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत टिढ़ियापुर गांव के सचिवालय का भी निरीक्षण किया गया।पंचायतीराज विभाग के राज्य परामर्शी सुनीता सिंह व जिला पंचायत राजअधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कन्नौज विकास खंड की ग्राम पंचायत महाबलीपुर में सचिवालय का निरीक्षण करने पहुँचे।सचिवालय के कमरे में जल जीवन मिशन योजना से संबंधित सामान व ग्रामीणों का सामान रखा मिला। इस पर राज्य परामर्शी ने जमकर फटकार लगाई।उन्होंने खड़े होकर सामने ही कमरे से सामान हटवाया। सचिव अवनीश चंद्र को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत गुखरू में सचिवालय का निरीक्षण करने पर निर्माणाधीन जन सुविधा केंद्र में फर्श बनी नहीं पाई गई। परिसर में रंगाई पुताई का काम शेष होने पर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय के पास बच्चों के खेलने हेतु झूले, ओपेन जिम आदि की व्यवस्था ठीक पाई गई।टिढ़ियापुर ग्राम पंचायत के सचिवालय का निरीक्षण कर पंचायत सहायक,ग्राम प्रधान व सचिव को जन योजना अभियान की कार्ययोजना बनाए जाने हेतु सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण में प्रयोग होने वाली नौ थीमों के विषय में जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.