भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।
सीतापुर: मिश्रिख तहसील के ग्राम उत्तरध्वौना में स्थित भूमि गाटा संख्या 271 रकबा 3.02 हेक्टेयर में दलितों के हुए पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाए जाने के बावत भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश अध्यक्ष रामराखन मौर्य व्दारा प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण उपजिलाधिकारी के कोरे आश्वासन के विरोध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर 3 नवंबर से मिश्रित तहसील प्रांगण में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुरू कर देने की चेतावनी दी है।
किसान नेता का आरोप है । कि 16 अक्टूबर को उनके द्वारा तहसील में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया था । जिसके दूसरे दिन उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने तहसीलदार के आने पर तत्काल समस्या का निदान करा देने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया था।
लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों की समस्या का कोई समांधान नही किया गया है । किसान नेता का आरोप है । कि कानूनगो गोपाल जी शुक्ला अवैध कब्जेदारों से मिले हुए है । उनको आश्रय दे रहे है । किसानों की शिकायतों पर झूठी आख्या देकर तहसील प्रशासन को गुमराह कर रहे है । किसान नेता श्री मौर्य ने बताया है ।
अबकी बार किसानों की लड़ाई आर पार की होगी। 3 नवंबर को तहसील प्रांगण में होने वाले धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शामिल होने की मंजूरी दे दी है । इस मौके पर किसान नेता श्रीराम , वीरेंद्र कुमार मौर्य , बैजनाथ , अनीता विश्वकर्मा , राम औतार आदि के साथ दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे ।