New Ad

निलम्बित प्रधानाचार्य ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

0

 

बहराइचl  शहर के अंबेडकर पार्क के सामने भीम आर्मी के सहयोग से गांधी इंटर कॉलेज के निलंबित प्रधानाचार्य जगदीश कुमार सिंह ने आज अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दियाl इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉलेज की ब्रह्मणवादी प्रबंध समिति ने गत 15 वर्षों के उनके कार्यकाल में उन्हें छह बार निलंबित किया हैl इस तरह प्रबंध समिति लगातार उनके साथ अत्याचार एवं शोषण का रवैया अपना रही हैl जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये से उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है l उन्होंने बताया कि इस बार वह अपने निलंबन की वापसी तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगेlउन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज की अवैध प्रबंध समिति को भंग कर निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं, गत दिनों कार्यालय में की गई लूटपाट एवं मारपीट की एफ आई आर दर्ज की जाएl मालूम हो कि इस विवाद के बाद कालेज के प्रधानाचार्य एवं हेड क्लर्क के कमरे में ताला डाल दिया गया हैl जिससे तमाम काम प्रभावित हो रहा है इसके अलावा विद्यालय में शिक्षण कार्य भी प्रभावित है l प्रधानाचार्य ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन पत्र आज धरना स्थल पर मजिस्ट्रेट को दिया गया l इस धरने में निलंबित प्रधानाचार्य के साथ ही भीम आर्मी के मंडल संयोजक एस के राज जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, रामचंद्र भास्कर, राघवेंद्र, महेश भास्कर, नरेंद्र भानु, गरीब गौतम, रक्षा राम आजाद एवं भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम जैसवार आदि मौजूद थेl

Leave A Reply

Your email address will not be published.