बहराइच: शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक तहसील व ब्लाक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम अशोका के पंचायत भवन में आयोजित विशेष शिविर के दौरान जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जन समस्याओं का निराकरण भी किया गया उल्लेखनीय है कि तहसील व ब्लाक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन कर कृषक दुघर्टना सहायता योजना मा मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुघर्टना सहायता योजना लोक सम्बोधन प्रणाली के लिए अनुज्ञा निवास जाति आय जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र खतौनी की नकल रोजगार पंजीकरण व नवीनीकरण कुटुम्ब रजिस्टर की नकल वृद्धा पेंशन असहाय व्यक्तियों के इलाज तथा
उनकी पुत्री की शादी के लिए वित्तीय सहायता राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना सामान्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति छात्रवृत्ति विधवा पेंशन दम्पत्ति पुरस्कार योजना दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता विधवा महिला की पुत्री की शादी हेतु अनुदान विकलांग पेंशन विकलांग व्यक्तियों को बनावटी अंग लगवाने हेतु विकलांग व्यक्तियों के पुर्नवास हेतु ऋण अनुदान की सुविधा विकलांग व्यक्तियों के विवाह करने पर अनुदान विकलांग प्रमाण पत्र इत्यादि सेवाएं प्रदान की जा रही है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार त्रिपाठी ज्वाइंट बीडीओ सूर्य प्रकाश मिश्रा एडीओ पंचायत विधानचंद्र एपीओ संदीप त्रिपाठी सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।