New Ad

शोर मचाने पर चोरों ने मकान मालिक पर एसिड उड़ेलकर चापड़ से किया हमला

0 172
Audio Player

कानपुर :  गोविंद नगर में इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के घर देर रात एक्टिवा सवार चोरों ने धावा बोल दिया। अलमारी खोलने की आहट होने पर दुकानदार के भाइयों ने शोर मचाया तो चोरों ने उन पर तेजाब उड़ेल कर चापड़ से हमला कर दिया। भागने के दौरान चोर एक्टिवा छोड़ गए। जिसमें तलाशी पर जेवर बरामद हुए हैं।

गोविंद नगर 10 ब्लाक निवासी राजेश गुप्ता की घर के पास ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। राजेश ने बताया मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घुसे चोरों अंदर के कमरे की कुंडी तोड़ दी। जहां उनका भाई मोनू पत्नी संग सो रहा था। इस बीच चोरों ने उसी कमरे में रखी अलमारी का कुंडा खोला। आहट होने पर भाई और बहू ने शोर मचाया जिस पर चोरों ने चापड़ से तीन चार बार हमला किया, लेकिन वह बाल बाल बचा। शोर सुनकर सबसे छोटा भाई सन्नी गुप्ता भी जाग गया उसने चोरों को पकडऩे की कोशिश की तो शातिरों ने उस पर एसिड फेंका। जिससे उसके पैर में छाले पड़ गए। चोर मौके से भागने में कामयाब रहे। भागते वक्त शातिर गाड़ी छोड़ गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस पहुंची तलाशी में पुलिस को गाड़ी की डिग्गी से सोने की अंगूठी,मंगलसूत्र व कमर पेटी बरामद हुई है। बरामद हुई गाड़ी डीबीएस कच्ची बस्ती की दीपा के नाम पर पंजीकृत है। दुकानदार ने बताया शातिर घर से तीन मोबाइल चोरी कर ले गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.