शुक्लागंज, उन्नाव : आजाद मार्ग स्थित जालिम खेड़ा पंप हाउस के सामने मंगलवार रात चोर एक घर में घुस गये। जहां से नकदी समेत हजारों का माल पार कर दिया। पीड़ित ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस चोरी की जांच पड़ताल कर रही है।अचलगंज निवासी गुड्डू का आजाद मार्ग स्थित जालिम खेड़ा पंप हाउस के सामने एक मकान है। जिसमें वह परचून की दुकान चलाता है। मंगलवार रात वह दुकान बंद कर अपने कमरे में चला गया। जिसका फायदा उठाकर चोर उसके घर में घुस गये और बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे कीमती बर्तन, नकदी व कीमती कपड़ों समेत पैंतीस हजार का माल पार कर दिया। सुबह उसकी नींद खुली और कमरे में बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गये। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस चोरी की जांच पड़ताल कर रही है।