
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन के लखनऊ वाराणसी गोरखपुर गौतम बुध नगर एवं दिल्ली में पहली बार आयोजित किया जा रहा है
हमीरपुर: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 3 जून तक उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों लखनऊ वाराणसी गोरखपुर गौतम बुध नगर एवं दिल्ली में पहली बार आयोजित किया जा रहा है,जिसके अंतर्गत खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रैली हमीरपुर पहुंची। इसको लेकर आज बुधवार को मुख्यालय हमीरपुर के स्टेडियम परिसर से टीम चंद्र भूषण त्रिपाठी ने मशाल रिले का आयोजन किया।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में करीब 200 विश्वविद्यालय के 4705 खिलाड़ी तथा ऑफिशियलस वालेंटियर एवं टेक्निकल स्टाफ सहित कुल 8 हजार सदस्य प्रतिभाग करेंगे। स्टेडियम परिसर से निकाली गई रैली मुख्यालय के बस स्टॉप किंग रोड सहित मुख्य मार्गो से होकर गुजरी जिसमे जनपद के स्कूली बच्चे ने भी प्रतिभाग किया। वही स्टेडियम परिसर में विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद यह रैली लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी 24 मई की रात लखनऊ पहुचने के बाद यह रैली रात्रि विश्राम के बाद 25 मई को ये रैली लखनऊ के बीबीडी कॉलेज पहुंचेगी जहां इन खेलों का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।