New Ad

KGMU के कुलपत‍ि समेत ड्राइवर और कुक हुए कोरोना पॉजिटिव, तीनों होम क्‍वारंटाइन

0

 

सिविल अस्पताल के फिजिशियन भी कोरोना संक्रमित
लखनऊ : यूपी में कोरोना कहर लगातार जारी है। दुनियाभर में इस वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अब तक के मरीजों के मिलने के सारे रिकाॅर्ड टूट गए। यूपी के राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके अलावा उनका ड्राइवर और एक अन्य स्टॉफ की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को उनके ड्राइवर व कुक में कोरोना की पुष्टि‍ हुई है। इसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया। ऐसे में कुलपति‍ क्वारंटाइन हो गए। रिपोर्ट आने के बाद ड्राइवर व कुक को भी होम आइसोलेशन किया गया। कुलपति ने ड्राइवर के संक्रमित होने के बाद खुद की जांच कराई थी।
कुलपति‍ कार्यालय के करीब 15 स्टाफ का सैंपल जांच के ल‍िए भेजा गया है। वहीं अफसरों में भी बेचैनी बढ़ गई है। उधर, रज‍िस्ट्रार में वायरस की पुष्टि‍ हो चुकी है। वह कई द‍िनों से आइसोलेशन में हैं। इस दौरान सभी मीट‍िंंग न‍िरस्त कर दी गई है। कुलपत‍ि के आरटीपीसीआर र‍िपोर्ट आने के बाद केजीएमयू प्रवक्ता सुधीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि कुलपति में कोविड-19 के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे भी सावधानी के तौर पर अपनी जांच करा लें।
वहीं सिविल अस्पताल के फिजिशियन डॉ वीवी त्रिपाठी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है। इससे पहले भी सिविल अस्पताल के तीन फिजीशियन कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 4,991 नए केस बढ़े तो रिकॉर्ड 5,863 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 70 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 1,73,180 लोग कोरोना से बीमार हो चुके हैं। इनमें 2,733 की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.