लखीमपुर सिंगाही-खीरी : क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बाघ के हमले दर हमले से क्षेत्र वासियों में एक दहसत का माहौल सा बन गया है।मंगलवार खेत पर गए किसान को बाघ ने अपना निवाला बना लिया कुछ समय पश्चात जब घर वालों ने अधखाये शव को देखा तो रोना पीटना चालू कर दिया। शव को इस हालात में देखने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर सिंगाही थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह फोर्स सहित घटना स्थल पर जा धमके और घटना की जानकारी जुटाने लगे
बताते चले आज करीब 3 बजे कबीर नगर दलराज पुर के रहने वाले किसान ज्ञान सिंह (55)अपने खेत को देखने वास्ते गए हुए थे, जहाँ पर पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ ने ज्ञान सिंह के सारे शरीर को खा कर क्षत-विक्षत कर दिया। ज्ञान सिंह के अधखाये शरीर मे केवल सर ही बचा बाकी शरीर को निवाला बना ले गया।शव को देख परिजनों में मातम सा छा गया। बाघ के इस परकी दहशत से परिजनों सहित क्षेत्र वासियो में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष है।