New Ad

बाघिन ने गाय को बनाया निवाला

0 123
बहराइच : वन रेंज ककरहा अंतर्गत ग्राम गिरगिटी के मजरा ठोकर पुरवा में बाघिन ने गाय को अपना निवाला बना लिया। राजू पुत्र हरिश्चंद्र निवासी गिरगिटी की गाय अहाते में बंधी थी। एक बाघिन जो अपने दो शावकों के साथ क्षेत्र में घूम रही है। रात को उसके बरामदे में बंधी गाय को मारकर आधे हिस्से  को खा गयी। सुबह होने पर घरवालों को इसकी जानकारी हुई जिसकी सूचना वन रेंज ककरहा को गांव वालों ने दी है। गांव निवासी मोतीलाल निषाद ने कहा कि क्षेत्र में कई दिनों से एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ घूम रही है वह किसी भी दिन बड़ी घटना कर सकती है। घटना से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.