
संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 24.04.2022 तक चलाए जा रहे चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात राजीव कुमार यादव द्वारा ए0आर0टी0ओ0 अंजनेय सिंह प्रभारी यातायात बृजेश यादव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
जागरुकता कार्यक्रम का उद्धेश्य आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमें कमी लाकर जनपदीय यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना है कार्यक्रम के दौरान उ0नि0 भोला प्रसाद, का0 अजय पाण्डेय, का0 रामकरन गुप्ता, का0 राजेश्वर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे