New Ad

इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की कार से टप्पेबाज 4 लाख 70 हजार रूपए से भरा बैग लेकर फरार

0 252
Audio Player

कानपुर :  नवीन मार्केट में बच्चे के लिए कपडे खरीदने आए इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी की कार से टप्पेबाज 4 लाख 70 हजार रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  उरई जालौन निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी रोहित गुप्ता मंगलवार दोपहर व्यापार के सिलसिले में शहर आए थे। इस दौरान व्यापारी सामान खरीदने मनीराम बगिया गया। इसके बाद वह कुछ लोगो के साथ नवीन मार्केट के पास गाड़ी पार्क की और खरीदारी करने चला गया। कार में उसके दो साथी बैठे थे। इस दौरान टप्पेबाज दो युवक आए और कार का पहिया पंचर होने की बात कहकर वही खड़े हो गए।

बताया जाता है कि इस दौरान व्यापारी के साथी कार का पहिया बदलने लगे तभी टप्पेबाज पीछे का दरवाजा खोलकर रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। स्टेपनी बदलने के बाद व्यापारी के साथियो ने जब कार में रखा बैग गायब देखा तो तत्काल इसकी जानकारी व्यापारी को फोन कर दी। व्यापारी जब वहां पंहुचा तो उसने पुलिस को सुचना दी। व्यापारी ने बताया कि वह बच्चे के कल कपडे खरीदने नवीन मार्केट आया था। हड़ताल होने की वजह से बैंक बंद था,इसलिए वह कैश जमा नहीं कर सका था। उसने मार्केट जाने से पहले रूपए से भरा बैग कार में रख दिया था। कार में उसके साथी भी थे, इसलिए वह निश्चिंत था। व्यापारी ने बताया की बैग में 4  लाख 70 हज़ार रूपए थे। कोतवाली पुलिस ने बताया कि व्यापारी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज से टप्पेबाजों की पहचान की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.