
उन्नाव: थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के शाह नगर गांव निवासी छोटू सिंह पुत्र स्व0 शिवधार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह खेत गया था। जहां से वापस आ रहा था तभी गांव के ही महेश सिंह पुत्र बलबीर व वीर प्रताप सिंह पुत्र महेश सिंह घूरा डालने की जगह को लेकर विवाद करने लगे। पीड़ित ने जगह नापने की बात कही तो महेश सिंह उग्र हो गए और खुरपे से उस पर वार कर दिया जबकि उनका पुत्र वीर प्रताप डंडे से पीटने लगा।
किसी तरह वह घर की ओर भागा तो उनके परिवार के ही वीरेंद्र सिंह पुत्र शिव बहादुर प्रकाश विकास पुत्र शिवबालक सिंह ने भी पीड़ित को दौड़ा लिया और घर के अंदर घुसकर मारने लगे। पीड़ित के पारिवारिक लोग चाचा के यहां कार्यक्रम में शरीक होने गए थे। पीड़ित के बड़े भाई को घटना की जानकारी दी। जिस पर बड़े भाई ने 112 पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पीड़ित न्याय की आस में थाने पहुचा तो घायल पीड़ित को थाने में चौबीस घंटे बिठाए रखा और दूसरे दिन घायल का भी शांति भंग में चालान कर दिया।