प्रतापगढ़ । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रतापगढ़ जिले में 700 से अधिक जोड़ों की शादी रचाई गई। सदर, मान्धाता एवं मंगरौरा ब्लाकों के 177 जोड़ों का विवाह कटरा रोड स्थित स्तुति पैलेस में संपन्न हुआ।
सदर ब्लाक के भंगवा गांव के प्रधान रोहित कुमार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अपनी शादी संपन्न कराई। शादी में फ़िज़ूल खर्ची और वीआईपी शादी प्रथा को रोकने के लिए ग्राम प्रधान ने यह कदम उठाया। भंगवा ग्राम के प्रधान की यह पहल लोगों की चर्चा में रही। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने प्रधान के कदम की सराहना कर जोड़े को शुभ कामनाएं दी। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के इस कार्यक्रम में राजेन्द्र मौर्य विधायक सदर एवं जीत लाल पटेल विधायक विश्वनाथगंज ने शिरकत की। इन दोनों विधायकों ने सामूहिक विवाह में आये जोड़ों को शादी के उपहार के साथ सुखी जीवन के लिए शुभ कामनाएं व्यक्त किये।