
कानपुर : डेरापुर के मुंगीसापुर में एक चौकीदार की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार गांव के एक व्यक्ति पर ही शक जता रहा जिससे रंजिश चल रही थी। फील्ड यूनिट की टीम ने एकत्र किये साक्ष्य हथूमा निवासी सत्यम कटियार पशुपालन किए हैं। जहां गांव के ही पप्पू वाल्मीकि (50) चौकीदार हैं। शनिवार देररात वह बाहर की तरफ वहां सो रहे थे। उसी समय अज्ञात लोग आए और लाठी डंडे से बुरी तरह से पीट पीटकर हत्या कर दी। आवाज सुनकर अंदर की तरफ सो रहे सत्यम आए लेकिन तब तक हत्यारे भाग चुके थे। पप्पू के परिवार को इसकी जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
वहीं घटना की सूचना पर सीओ शिवा ठाकुर,थाना प्रभारी अखिलेश कुमार टीम संग पहुंचे। भाई सुनील ने गांव के एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि उससे एक वर्ष पहले से रंजिश चल रही। उसने ही साथियों संग हत्या की है। सत्यम ने पुलिस को बताया कि चीखने की आवाज पर वह बाहर आया तो अंधेरे में कोई भागता नजर आया पर संख्या कितनी थी यह समझ नहीं आया। वहीं फील्ड यूनिट की टीम पहुंचीं और साक्ष्य एकत्र किए। पुत्र शिवम, भाई लल्ली व अन्य का रोकर बुरा हाल हो गया। सीओ ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही। एक टीम राजफाश को लगाई गई है।