New Ad

बारिष में गिरा कच्चा मकान दबकर महिला हुई घायल।

0 109

पात्र होने के बावजूद भी नहीं मिला आवास,कच्ची छत के नीचे गुजर बसर करने पर मजबूर।

उन्नाव : मौसम के करवट बदलते ही गत रात से हो रही भयानक बारिष के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिस पर एक गांव में कच्चे मकान के ढह जाने से महिला घायल होने एवं पास में बैठे जेठानी व पति को मामूली चोंटे आने की खबर सामने आई है। गौरतलब है कि विकास खंड औरास के मिर्जापुर अजिगांव निवासी सूरज की पत्नी सारिका 25वर्ष गुरुवार सुबह घर के अंदर स्नान कर रही थी। तभी बगल में बनी कच्ची कोठरी की दीवार गिरने के साथ ही छत भी भर भराकर ढ़ह गई। दीवार और छत के मलबे की चपेट में आकर स्नान कर रही सारिका घायल हो गई जबकि बगल में ही चारपाई पर लेटा उसका पति सूरज और बैठी जेठानी विट्टो को भी चोटें आई हैं।

परिजन घायल सारिका को एंबुलेंस की मदद से औरास ले गए और पीएचसी में भर्ती कराया। जहां कई घंटे तक चले उपचार के बाद हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया।वहीं परिजनों ने बताया कि प्रधान से कई बार कहा गया लेकिन पात्र होने के बाद पीड़ित को आवास नहीं दिया गया था जबकि बड़े भाई विजय प्रताप को आवास मिल चुका है।परिजनों ने बताया कि सूचना देने बाद भी कोई भी राजस्व अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा है जबकि जिला अधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।कस्बे सहित गांवों में प्रशासनिक लापरवाही के चलते बारिश के बीच बिजली ,जलभराव, एवं पेड़ों के गिरने से लोग समस्या से जूझते एवं व्यवस्था को कोसते नज़र आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.