New Ad

राष्ट्रीय युवा उत्सव में इत्र की खुशबू बिखेरेंगे कन्नौज के युवा

0

 

कन्नौज l भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद  के जयंती पर 12 जनवरी से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हर वर्ष अलग अलग राज्यों में वृहद स्तर पर किया जाता है जिसमे पूरे देश से 10000 से अधिक युवा प्रतिभाग करते हैं l इस वर्ष 2023 में यह कार्यक्रम कर्नाटक के हुबली जिले में आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज (दिनांक 12 जनवरी 2023) को किया जा रहा है l राष्ट्रीय युवा उत्सव के आयोजन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है l नेहरू युवा केंद्र कन्नौज के जिला युवा अधिकारी  रोहित त्रिपाठी ने बताया कि नेयुके कन्नौज के माध्यम से हमारे कन्नौज जनपद के 4 युवा भी हुबली में राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग कर रहे हैंl उक्त आयोजन में कन्नौज के इत्र का भी स्टॉल लगाया जा रहा है l त्रिपाठी ने बताया कि कन्नौज जनपद से दाईपुर ग्राम निवासी मोहित कुशवाहा, विवेक राठौर कन्नौज के इत्र, अगरबत्ती, धूपवत्ती, का स्टॉल लगाकर कन्नौज के इत्र की खुशबू बिखेरेंगे तो वही कनपतियापुर के शिवांग श्रीवास्तव योग और मेडिटेशन में प्रतिभाग करेगे साथ ही होली मोहल्ला निवासी शिखर चौरसिया स्वामी विवेकानंद जी के विचारो पर अपना भाषण देते हुए नजर आएंगे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.