फतेहपुर84/उन्नाव : ग्रामीण ने पड़ोसी गांव निवासी युवक पर बीमारी में दिए गए पैसे वापस न करने का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव विजय खेड़ा निवासी लवकुश पुत्र रामचन्द्र ने थाना पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने बीते तीन माह पूर्व पड़ोसी गांव जाजामऊ निवासी आशुतोष पुत्र मुन्नू को बीमारी के समय मांगने पर सहायतार्थ पैंतीस हजार रुपये दिए थे आशुतोष ने उस समय पंद्रह दिन बाद रुपए लौटाने का वादा भी किया था ।किन्तु तीन माह बाद जब उसने पैसे वापस मांगे तो आशुतोष ने उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पैसे वापस न करने की धमकी दी।थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रार्थना पत्र आया है।मामले की जांच की जा रही है।