New Ad

सहकारिता क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढाने की जरूरत : परियोजना अधिकारी

0

अमेठी:भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना अमेठी के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सादीपुर में छात्र छात्राओं के मध्य किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सेवा निवृत्ति कैप्टन हनुमन्त बली तिवारी ने कहा कि देश का विकास सहकारिता के बिना संभव नहीं है। परियोजना अधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि निबंध प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली छात्र छात्राओं के बीच इसलिए किया गया कि वह सहकारिता के विषय को जाने सहकारिता आंदोलन का हिस्सा बने और सहकारिता के प्रति जागरूक होकर अपना विकास करें।

निबंध प्रतियोगिता में कालेज के करीब 35 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। तथा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया। पुरुस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि कैप्टन हनुमन्त बली तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन कर सहकारिता आंदोलन का आगे बढ़ाने का जो कार्य किया जा रहा है,सराहनीय कदम है। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य दिलीप श्रीवास्तव व शिक्षक गणों में प्रज्ञेश श्रीवास्तव,बृजेश गुप्ता,नागेश्वर तिवारी,पवन यादव और सुरेंद्र गुप्ता सहित कई अन्य शिक्षणगण व कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.